From: Infinity Foundation < >
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्वतन्त्र भारत की अल्पकालीन सरकार की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ 21 अक्टूबर, 2018 को थी । इस दिन मैंने दिल्ली के इंडिया गेट पर भाषण दिया । नेताजी का नारा था “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” । इस वीडियो में मैं समझाता हूँ कि क्यों 21 अक्टूबर को भारत का स्वतंत्रता दिवस माना जाना चाहिए न कि 15 अगस्त को । मैं यह भी बताता हूँ कि क्यों इतिहासकारों को नेताजी के मृत्यु के ऊपर अनुसंधान करना चाहिए । उन्हें पता लगाना चाहिए कि नेताजी के साथ क्या हुआ था और कैसे नेहरू ने उनकी मृत्यु पर पर्दा डाल दिया।
This video is also available in English: CLICK
Watch On YouTube: CLICK
Please watch and post your comments.