इन विदेशी एजेंटों द्वारा अपने ही देश का बहिष्कार हो रहा है. जागो जागो जागो!


From: Kumar Arun < >

*”अदानी” ओर “अंबानी “जिस जिस व्यापार मे आये, विदेशी कंपनियों की बैंड बजा दी ।।*

*बस यही कारण है की इन विदेशी एजेंटों द्वारा अपने ही देश का बहिष्कार हो रहा है ।*
जरा सोचो “Jio” के आने से पहले कीतनी लूट थी ??

जब “अदानी एग्रो ” शुरू हुआ तो “पेप्सिको” डोमीनोज ” वोलमार्ट” ओर मैकडोनाल्ड को क्या तकलीफ ..??  वो तो सालों से बड़े बड़े गोदाम लेकर बैठे है।।
रिलायंस रिटेइल से अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर मिल रही है ।।
दुनिया को “5G” टेक्नोलॉजी चीन दे रहा है भारत मे भी करोड़ों इन्टरनेट ग्राहक है परन्तु जैसे ही “रिलायंस Jio ” ने ये टेक्नोलॉजी विकसित की तो ये “विदेशी एजेंटो ” ने बहिष्कार चालू किया ।।

क्या अदानी,  अंबानी आपसे जबरदस्ती कर रहाँ है ..?? दूसरी कंपनी से मंहगा है .?? तो सस्ता वाला ले लो। 20 रुपये लीटर पेप्सी का पानी जो फाइव स्टार होटल में 200 से 250 रुपये लीटर मिलता हैं, हमें पसन्द है। ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार वाले।
तो अपने ही देश का बहिष्कार क्यूँ ..??🤔🤔

पतंजलि वाला आपको जबरदस्ती कोई प्रोडक्ट नहीं बेचता , हा वो HUL, COLGATE, ITC जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर जरुर देता है फिर नफरत क्यों, दुष्प्रचार क्यों ???🤔🤔
ये विदेशी कंपनीया भारत से अरबों, खरबो रुपये का बिजनेस करती है हर महीने करोड़ो के विज्ञापन मीडिया को देती है तो क्या वो देशी कंपनियों को बदनाम करने के लिए कुछ करोड़ इन नेताओं ओर लीडरों को नहीं दे सकती ..?? 🤔🤔

इन विपक्षी समर्थक सिर्फ मोदी विरोध के चक्कर मे अपने ही देश का बहिष्कार क्यों करते है ..??🤔🤔🤔
क्या” अदानी ” ओर ” अंबानी ” नरेन्द्र मोदी ( 2014 ) के आने के बाद ही बिजनेसमैन बने ?? पहले भिखारी थे ??🤔🤔🤔 अपनी इस सोच से दरअसल लोग विदेशी ताकतों के एजेंडे को बढा रहे हैं।।
अपने ही देश का नुकसान कर रहे हो। तुम ही हो जो स्वदेशी भारत का विरोध कर रहे हो कहेते हो रुपया कमजोर क्यों हो रहाँ है ।।।

याद है यही ” अदानी ” ओर “अंबानी ” का बहिष्कार सबसे पहेले राहुल गांधी ने ” रफाल” सौदे को अटकाने  के लिये किया था फिर झूठ फैलाने के लिए कोर्ट मे मांफी मागी थी।।
फिर ये विरोध  शाहीनबाग मे हुआ बताओ “CAA” से इनको क्या लेना-देना ..??🤔

वामपंथी संगठन, कांग्रेस समर्थन कर रहे है ओर कुछ अक्ल के अंधे इसे ” मोदी विरोध ” समक्झकर अफवाहों को हवा देते है ।।
यह जो सरकार इतनी योजनायें चला रही है, यह पैसा टैक्स से ही आता है।
हमारे देश की कम्पनियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बाकी आपकी मर्जी। सभी लोग समझदार हैं।

🇮🇳🇮🇳
कोका कोला 1980 मे भारत में आया और 11 soft drink Indian/other brands पर कब्जा कर लिया बाकी को Pepsi ने ले लिया !

कोई विरोध कोई शोर नहीं !🤔

अमेजोन लगभग हर शहर के बिजनेस व धर्म पर हमला कर रहा है ! कोई विरोध कोई शोर नहीं 🤔

Blue Dart, DHL & FedEx जैसी कूरियर सर्विस आई और अपने जहाज भी लाई । अब पूरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया !
कोई विरोध कोई शोर नहीं…

चीनी और कोरियाई मोबाइल भारत में छा गये ! सबने लपालप खरीदा.. कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 🤔
Nestle, Maggi, ITC, Pepsi, ने फार्म सेक्टर मे प्रवेश किया ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 🤔

Vehicles mfg industry, two wheelers, वाहन और स्कूटर उद्योग में Honda, Hyundai इत्यादि ने अपना वर्चस्व जमाया जबकि हमारे उद्योग काफी थे ! कोई विरोध कोई शोर नहीं ! 🤔

लेकिन भारत के अडानी, अँबानी जैसों के कृषि क्षेत्र मे प्रवेश पर अचानक विरोध क्यों ?

क्या वे जबरन हमारी फसल खरीद सकते हैं, कभी सोचा..? नहीं..

क्या Patanjali भारत के लिए खतरा है ?

कोई भी कँपनी/व्यक्ति किसी किसान से उसकी जमीन जबरन नहीं ले सकता या ऐसी पैदावार फसल नहीं ले सकता जिसमें किसान की अनुमति नहीं है ! तो चीख पुकार क्यों..?

अचानक #भारतीय_कँपनी_का_ही_विरोध_क्यों ?? जबकि विदेशी कंपनियाँ बहुत समय से कई क्षेत्रों मे उत्पादन कर रही हैं !

क्या यह साधारण सामान्य ज्ञान की कमी की वजह से नहीं है ? 🤔

या किसी कुटिल, योजनाबद्ध तरीके से भारत में अशांति फैलाकर विभाजित करने की प्रकिया का अँग है…??
सोचो……… जरा सोचो…

जिस व्यक्ति ने आज तक अपने किसी रिश्तेदार भाई भतीजे को पद का दुरुपयोग करके अनुचित रूप से कभी भी लाभ नहीं पहुचने दिया, क्या वह कभी भारत के किसान का अहित होने दे सकता है ??
फिर उसका विरोध क्यों..?

क्या इस पर विचार किया कभी..?

जरा सोचिए आपके मूर्खतापूर्ण विरोध से उस राष्ट्रभक्त की सरकार चली गयी तो..
फिर वही लूट खसोट नहीं बढ़ जाएगी..??
उसे हटाकर किसे राष्ट्र के शीर्ष पद पर बैठाओगे ?
कौन मिलेगा इतना ईमानदार नेता कभी सोचा..?

नहीं सोचा..न । समय रहते चेत जाओ नहीं तो आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं मिलेगा…!

इसलिए कठोर राष्ट्र्वादी बनो… यही अंतिम विकल्प है…!

जागो भारत जागो…!!

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment