From: Vinay Kapoor < >
Contributor: Brig Anil Khosla (Retd)
क्या कमाल कहा आपने ! वाह वाह !!
…..*भारत के साथ पूरा विश्व और….*
*पाकिस्तान के साथ भारत का पूरा विपक्ष है…*
*निर्णय हमे करना है….*
🤔🤔🤔
*आज देश इतने सुरक्षित हाथों मे है कि भारतिय बंदा पाकिस्तान में भी सुरक्षित है…!!*
👍👍👍👍👍👍👍👍
*पिछले 48 घंटों मे सबसे ज्यादा नुकसान किसी का हुआ है तो वो है अमेरिका…..*
*F16 की मार्केट वैल्यू का कचरा करा दिया पाकिस्तान ने….*
😛😜
*ट्रम्प पुरी रात सो नही पाया ये. (पूछता है) “अभिनन्दन” कौन हैं यार, जिसने 60 साल पुराने मिग से हमारे अत्याधुनिक F16 को मार गिराया ?….*
😂😂
*दुनिया का सबसे ख़तरनाक हथियार यदि किसी के पास है तो वो भारत के पास है और उसका नाम है….*
*”नरेंद्र मोदी” , और
*( अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप )*
😂😂
*”जिस हिसाब से मोदी काम कर रहे हैं…..*
*विश्व की किसी भी ताकत को भारत से उलझने से पहले 2 बार सोचना पड़ेगा.”*
*~ न्यूयार्क टाइम्स*
*हमारे सैनिक उस कश्मीर में गोली खाते हैं,
जहाँ हमें जमीन खरीदने तक का हक नहीं है।
तम उसी नेहरू के वंशजों को सत्ता सौंपने को कहते हो ??…*
🐍🐍🐍
*भारत के हवाई हमले में पाकिस्तान मे तीन सौ आतंकी मरे….*
*और भारत में कई चमचे गम्भीर रूप से घायल !*
😝😝
*पाकिस्तान ने लगाई सभी देशों से विनती की गुहार,
की मोदीजी का विवाह करवा दीजिये.
कम से कम बंदा रात में तो आराम करने देगा….*
😜😝🤣
*हमले के बाद पाकिस्तान से ज्यादा दुखी तो मोदी विरोधी हैं, क्यों
कि इस मामले में मोदी का विरोध कर नहीं सकते,
और तारीफ करने की इजाजत इनका जमीर नही देता …!!*
😂😂
*आतंकवादीयों से भी कठिन ट्रेनिंग होती है सेक्युलरों की…..*
*आत्महत्या कर लेंगे, मगर मोदी की तारीफ नहीं करेंगे हरामखोर !*
🤔🤔
*चमचे कहते हैं, मिराज इंदिरा की देन है…..*
*अरे ऊल्लूऔ, पाकिस्तान और कश्मीर की समस्या भी तो तुम्हारे नाना हुजूर की ही देन है !*
😠😠
*आज देश को समझ आ गया होगा कि विपक्ष रफैल सौदे मे अडंगा क्यों अडा रहा है…*
*रफैल अपनी सीमा मे रहते हुऐ 165 किमी दूर तक हमला कर सकता है…*
*इसलिए चीन और पाकिस्तान ने पप्पू को नियुक्त किया है,
कि भारतीय वायुसेना मे रफैल आने से रोके….*
😡😡😡😡😡😡😡😡
*कहा जाता है कि आम लोगों की स्मरणशक्ति कमजोर होती है।
लेकिन कुछ भारतीय विश्लेषकों ने तो उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।*
*वे पुलवामा, युद्ध विराम उल्लंघन और पाक वायुसेना के अतिक्रमण को भूल कर
इमरान खान में मदर टेरेसा की छवि देखने लगे हैं।*
*बस अब नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश ही बची है…..*
🐍🐍🐍🐍🐍🐍