मोदी ने क्या किया? पढो.


From: Prof. Madhusudan Jhaveri < >

 

मोदी ने क्या किया? पढो. *उसका उदाहरण है, पूरा पढ़े* !!

● अयोध्या की 2 वर्ष से दीवाली देख लो
केदारनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्माण देख लो
काशी और प्रयाग का भव्य निर्माण देख लो
काशी और प्रयाग में जल-क्रूस चलना देख लो
जहाँ-2 प्रभु राम गए वहाँ के लिए रामायण एक्सप्रेस रेल चलाना देख लो
चार धामों को जोड़ने के प्रोजेक्ट देख लो
● 21
जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसके रूप में वैश्विक स्तर पर भारतीय योग को स्वीकृति दिलाना
बड़े देशों के प्रधानमंत्रियों से गंगा आरती करवाना , गीता भेंट करने और पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का प्रचार देख लो
कश्मीरी हिंदुओं को 6000 घर का प्रोजेक्ट , 1600 करोड़ केंद्र ग्रांट , 300 करोड़ राज्य सरकार ग्रांट देख लो
राम मंदिर पर कोर्ट में बहस कर रहे पक्ष-विपख के वकीलों के नाम देख लो
धारा 370 की कमर तोड़ने के लिए आर्टिकल 35 -A की वैद्यता पर कोर्ट में बहस कर रहे सरकार के वकील देख लो
एक्ट 370 को बौना कर के केंद्र को जम्मू और कश्मीर राज्य से स्टैटिस्टिकल डाटा इकठ्ठा करने का अधिकार बिल लोक सभा व राज्य सभा में पास करवाना देख लो।
हज सब्सिडी बन्द करना देख लो
कैलाश मानसरोवर के लिए 1 लाख की सब्सिडी देना देख लो
महाराष्ट्र में भव्य शिवा जी महाराज की मूर्ति स्थापना प्रोजेक्ट देख लो
उत्तर प्रदेश में सबसे ऊंची श्री राम मूर्ति का प्रोजेक्ट देख लो
इस्लामिक दासता को दर्शाती जगहों के नामों का पुनः नामकरण देख लो
माँ गंगा पर अब तक से सबसे बड़े प्रोजेक्ट देख लो
आने वाला 2019 का भव्यतम कुम्भ देख लेना
अब भी जो कहे मोदी सरकार ने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया
उनका अल्लाह ही मालिक है
#
जय_श्री_राम

 

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment