From: Kumar Arun < >
~~मोदी और ओबामा में फर्क नजर नहीं आता है ~~
मोदी के चलते ही बी जे पी भी प्यारा लगने लगा था
दिन रात एक कर गरीबों में एक आशा जगने लगा था
जो जिंदगी में बोट नहीं डाले ओ भी लम्बी कतारों में खड़े थे
वाजपेयी और आडवाणी को किनारे कर मोदी के लिए बढे थे
आज मोदी बड़े शान से प्रधान बने हैं
हिन्दुओं के दिल में आशा के केंद्र बने हैं
देख हालत के हिन्दुओं के पतन की सिर्फ रोना आता है
सोनिआ के आगे मोदी कुयूं झुकते यह समझ नहीं आता है
कब हिन्दुओं के अच्छे दिन, भारत-माता की आन-बाण बढ़ेगी
कब मोदी बी जे पी के हाथो से इंडिया भी हिन्दुस्थान बनेगी
डॉ. कुमार अरुण
मई २१ , २०१८