गुरु ब्रह्मानन्द संस्कृत महाविद्यालय


उपरोक्त समाचार को अपनी पत्रिका में लगवाने की कृपा करें। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके।

 

गुरु ब्रह्मानन्द फाऊंडेशन द्वारा संचालित

गुरु ब्रह्मानन्द संस्कृत महाविद्यालय

गुरु ब्रह्मानन्द आश्रम, सफीदों-126112, जीन्द, (हरियाणा)

 

संस्कृत प्रेमी सज्जनों को यह सहर्ष सूचना दी जाती है कि गुरु ब्रह्मानन्द आश्रम सफीदों, जिला-जीन्द (हरियाणा) में संस्कृत महाविद्यालय गत वर्ष से प्रारम्भ हो चुका है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है जिसके अन्तर्गत विशारत, शास्त्री (बी.ए.), आचार्य (एम.ए.) की मान्यता है। 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 2017 तक कभी भी प्रवेश के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

 

यहाँ पर संस्कृत बोर्ड लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की कक्षाओं (पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा) 9वीं से 12वीं का पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाता है। अतः छात्र ये परीक्षाएं यहां से भी दे सकते हैं। महाविद्यालय में संस्कृत के अतिरिक्त अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, इतिहास एवं राजनीतिक शास्त्र आदि विषयों का अध्यापन भी योग्य प्राध्यापकों द्वारा कराया जाता है।

 

नोट :-    महाविद्यालय में वर्ष भर का कुल शुल्क 16,000/- रुपये होगा। जिसका प्रवेश के समय आधा खर्च 8,000/- रुपये देना होगा।

महाविद्यालय में छात्रावास एवं भोजन का विशेष प्रबन्ध है। छात्र मौसम अनुसार वस्त्र, बर्तन एवं पुस्तकें आदि दैनिक प्रयोग का सामान अपने साथ लाएं।

निवेदक

ब्रह्मचारी रामस्वरूप          महेन्द्र सिंह शास्त्री डाॅ. हरि सिंह शास्त्री

प्रधान     महासचिव           प्राचार्य

 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।

सम्पर्क सूत्र – 01686-262288, 8053662657, 9467721560

Ghanshyam Murari

Computer Operator

Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

“Dayanand Bhawan”

3/5 Asaf Ali Road, New Delhi-2

9015347660

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment