भारत में रह रहीं तस्लीमा ने किया Tweet


From: Pramod Ageawal < >

भारत में रह रहीं तस्लीमा ने किया  Tweet

(I request Talisma to quit Islam formally and publicly, and set an example for other Muslims to follow. – Skanda987)

(9 Jun) नई दिल्ली: भारत में रह रहीं बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं फास्ट क्यों रखूं? मैं बेवकूफ नहीं हूं। गौरतलब है कि इन दिनों रमज़ान चल रहे हैं और मुसलमान रमज़ान के महीने में 30 दिन तक रोज रोज़ा रखते हैं। आपको बता दें कि तस्लीमा का विवादों से पुराना नाता रहा है। 51 साल की लेखिका तस्लीमा नारीवादी विषयों पर अपने प्रगतिशील विचार सामने रखने के लिए चर्चित रही हैं। उनका उपन्यास लज्जा भी काफी चर्चा में रहा और इसकी आलोचना भी हुई। बांग्लादेश में उनपर फतवा तक जारी किया जा चुका है। Why should I fast? I am not stupid.

 

https://t.co/MkcbLu5rBQ – taslima nasreen (@taslimanasreen) June 8, 2016 Is Mamataji fasting? Just curious.- taslima nasreen (@taslimanasreen) June 8, 2016 इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान जैसा बन रहा है बांग्लादेश: तस्लीमा नसरीन तस्लीमा को मिली जिहादियों से धमकी मुस्लिमों को पांच की बजाए दिन में एक बार नमाज पढ़ने की सलाह दे चुकी हैं तस्लीमा बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने नमाज पढ़ने को लेकर विवादित बयान दिया है। तस्लीमा ने कहा है किमुस्लिमों को 5 बार की जगह एक वक्त ही नमाज पढ़नी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की आजादी नहीं होनी चाहिए। तस्लीमा ने नमाज पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ”स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट और मार्केट सभी पब्लिक प्लेस पर प्रेयर रूम बंद होने चाहिए। आपको नमाज पढऩी है तो घर पर पढ़ें।” Ppl used to pray 50 times a day. Prophet went to the heaven by a winged horse& met god, asked him to reduce 50 to 5. Now time to reduce 5 to 1- taslima nasreen (@taslimanasreen)

 

March 12, 2016 अगली स्लाइड में पढ़ें तस्लीमा का पुराना विवादित बयान तस्लीमा बोलीं हिंदू थे हमारे पूर्वज अकसर विवादों से घिरी रहने वाली बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया यह बड़ा खुलासा किया कि उनके पूर्वज हिंदू थे और उनके एक पूर्वज का नाम हरधन सरकार, जिनका बेटा मिमेनसिंह (बांग्लादेश) में धर्मपरिवर्तन करके मुसलमान बन गया था। नसरीन ने ट्वीट करके कहा है, “मेरे हिंदू पूर्वज का नाम हरधन सरकार था। वे कायस्थ थे। उनके बेटे ने धर्मपरिवर्तन करके इस्लाम धर्म अपना लिया था। ये सूफी प्रभाव था? धर्म परिवर्तन करने के लिए वह मजबूर किए गए थे? मैं नहीं जानती।” अपने हिंदू प्रशंसकों के पूछने पर कि क्या वह हिंदू धर्म में लौटना पसंद करेंगी, लेखिका ने ट्वीट करके कहा, “मैं पहले ही तर्कवाद औऱ मानवतावाद में कन्वर्ट हो चुकी हूं। यह फाइनल है।” तसलीमा का जन्म 25 अगस्त, 1962 को डॉ रजब अली और उनकी पत्नी एदुल आरा (Edul Ara) के यहां मिमेनसिंह नाम के शहर में हुआ था। यह लेखिका तीन बार शादी कर चुकी हैं। उनका पहला विवाह बंगाली कवि रूद्र मोहम्मद शाहीदुल्लाह और दूसरा विवाह एक बंगाली पत्रकार नयीमुल इस्लाम खान से हुआ था। उनका तीसरा विवाह एक संपादक मिनार महमूद से हुआ था। बांग्लादेश में धार्मिक कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। अपनी हत्या कर दिए जाने के डर से तसलीमा ने 1994 में बांग्लादेश छोड़ दिया और तभी से निर्वासन में जीवन बिता रही हैं। उन्हें 2007 में कोलकाता छोड़ने पर भी मज़बूर होना पड़ा, जब इस्लाम के खिलाफ लिखने की वजह से धार्मिक कट्टरपंथियों ने उनके लेखन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड नाम के एक संगठन ने तो मार्च 2007 में तसलीमा के सिर पर 5 लाख रुपये घोषित कर दिए। तसलीमा का बांग्लादेशी पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। तसलीमा ने अपनी जिंदगी के 10 साल यूरोप और अमेरिका में भी निर्वासन में बिताए। स्वीडन सरकार ने उन्हें नागरिकता भी प्रदान की, लेकिन फिर भी वह 2007 से पुलिस की सुरक्षा में दिल्ली में ही रह रही हैं।

==

Hindi » तस्लीमा नसरीन

तारेक फतह, तस्लीमा नसरीन जैसों ने माहौल खराब किया : गुलाम नबी आजाद

 

राज्यसभा में सोमवार को कई सदस्यों ने कुछ टीवी चैनलों पर निशाना साधा और उन पर तनाव भड़काने, सांप्रदायिक आधार पर मतभेद कायम करने जैसे आरोप लगाए।

 

भारत में अल्पसंख्यक मुसलमान दंगे और रेप कर सकते हैं, बांग्लादेश में हिंदू ऐसा सोच भी नहीं सकते: तस्लीमा नसरीन अपने बयानों को लेक अक्सर चर्चा में रहने वाली बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। तस्लीमा ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यक मुसलमान दंगे और रेप कर सकते हैं लेकिन बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

 

छिटपुट घटनाओं को लेकर भारत को असहिष्णु नहीं कहूंगी: तस्लीमा

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने शनिवार को कहा कि ‘कुछ खराब घटनाएं’ भारत को ‘असहिष्णु’ नहीं बना देती है और उनमें शामिल लोगों को अधिक समावेशी होने की ‘शिक्षा’ दी जानी चाहिए।

 

5 के बजाय दिन में एक वक्त ही नमाज पढ़ें मुस्लिम: तस्लीमा नसरीन

 

बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने नमाज को लेकर विवादित बयान दिया है। तस्लीमा ने कहा है कि मुस्लिमों को 5 बार की जगह एक वक्त ही नमाज पढ़नी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की आजादी नहीं होनी चाहिए। तस्लीमा ने ये बातें ट्वीट कर कही हैं।

 

हिंदू पुजारी की हत्या: तस्लीमा नसरीन ने कहा- ‘कट्टर इस्लामी नहीं चाहते कि हिंदू बांग्लादेश में रहें’

इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि बांग्लादेश में भारत की सीमा से सटे एक मंदिर में बंदूक और चाकू का इस्तेमाल करके एक हिंदू पुजारी की नृशंस हत्या हिंदुओं के खिलाफ इस खूंखार संगठन का पहला हमला है। उत्तरी पंचागढ़ जिले के देवीगंज उपजिला में हुए इस हमले में दो श्रद्धालु भी घायल हो गये थे। घटना पर टिप्पणी करते हुए बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस्लामिक स्टेट हिंदुओं को बांग्लादेश में नहीं रहने देना चाहता।

भारत में धर्मनिरपेक्षता और कट्टरवाद के विचारों के बीच टकराव : तस्लीमा

 

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार को कहा कि भारत में टकराव हिंदुत्व और इस्लाम के बीच नहीं बल्कि धर्मनिरपेक्षता और कट्टरवाद के विचारों के बीच है। तस्लीमा ने एक वीडियो संदेश में कहा ‘भारत में टकराव है, यह टकराव धर्मनिरपेक्षता और कट्टरवाद के दो विभिन्न विचारों के बीच है। मैं उनसे सहमत नहीं हूं जो सोचते हैं कि टकराव हिंदुत्व और इस्लाम के बीच है।’

भारत में ज्यादातर धर्मनिरपेक्ष लोग हिंदू विरोधी हैं : तस्लीमा नसरीन

 

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने लेखकों के दोहरे रवैये पर निशाना साधा है। छद्म धर्मनिरपेक्षता पर निशाना साधते हुए तसलीमा ने ‘बढ़ती असहिष्णुता’ के खिलाफ लेखकों के विरोध-प्रदर्शन पर सवाल खड़ा किया है।

शिवसेना के विरोध पर बोले गुलाम- ‘निराश हूं’, तस्लीमा ने कहा- ‘हिन्दू सऊदी अरब बनता जा रहा है भारत?’

मुंबई में 9 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम रद्द किये जाने के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने निराशा जताई। वहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने घटना को आपत्तिजनक बताते हुए भारत को ‘हिंदू सऊदी अरब’ बनता करार दिया है।

 

रूश्दी और तस्लीमा पश्चिम बंगाल में अनवांटेड : सुलतान अहमद

 

सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद ने कहा है कि राज्य सरकार का फैसला बंगाल की जनता की भावना के अनुसार था और भविष्य में रूश्दी एवं तसलीमा नसरीन को राज्य में कभी नहीं आने दिया जाएगा।

 

सुनील गंगोपाध्याय ने मेरा यौन शोषण किया : तस्लीमा

 

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बांग्ला साहित्य एकेडमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

न्यूड वाले ट्वीट पर भड़की पूनम

अपनी आलोचना के बाद किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे ने बंगलादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को निशाने पर लिया है।

  • जाकिर नाईक पर तसलीमा का वार, कहा- 21वीं सदी में कर रहे हैं 7वीं सदी की बात
  • जाकिर नाईक पर तसलीमा का वार, कहा- 21वीं सदी में कर रहे हैं 7 वीं सदी की बात .
Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment