From: Capt. S B Tyagi < >
Poem: । कोलाहल है गद्दारों का ।
घाटी मे कोलाहल है, कोलाहल है गद्दारों का ।
मौसम बना हुआ है देखो आतंकी त्यौहारों का ।
मौत हुई है आतंकी की लाखों चेहरे रोए हैं ।
हम तो केवल दाल टमाटर के भावों मे खोए हैं ।
आतंकी का एक जनाजा मानो कोई जलसा है ।
लाखों लोग उमड़ आए हैं जैसे कोई फरिश्ता है ।
सेना पे पथराव किया है अफ़जल के दामादों ने ।
फिर से थाने फूँक दिए हैं धरती के जल्लादों ने ।
सीधा मतलब साथ निभाने वाले भी आतंकी है ।
इन सबकी वजह से पूरी घाटी ही आतंकित है ।
दूध पिलाना बंद करो अब आस्तीन के साँपों को ।
चौराहों पे गोली मारो साठ साल के पापों को ।
सौ सौ बार नमन् सेना को डटी रही है घाटी मे ।
आतंकी को मिला रही है काट काट के माटी मे ।
सेना को अब आतंको की छाती पे चढ़ जाने दो ।
साथ निभाने वालों पे भी अब गोली बरसाने दो ।
एक बार अब श्वेत बर्फ पे लाल रंग चढ़ जाने दो ।
लाश बिछा दो गद्दारों की सेना को बढ़ जाने दो ।
एक परीक्षण नये बमों का गद्दारों पे कर डालो ।
दहशतगर्दों के सीने मे तुम भी दहशत भर डालो ।
भूलो गिनती गद्दारों की लाश बिछाना शुरू करो ।
वंदे मातरम् भारत माँ की जय तराने शुरू करो ।
देशप्रेमियों की सैनिकों पूरी मन्नत कर डालो ।
नर्क भेज के गद्दारों को भूमि जन्नत कर डालो ।