हैदराबाद सत्याग्रह में अपने प्राणों की आहुति देने वाले धर्मवीरों के प्रति श्रद्धांजलि


From: Vishvapriya Vedanuragi  < >

हैदराबाद सत्याग्रह में अपने प्राणों की आहुति देने वाले धर्मवीरों के प्रति श्रद्धांजलि
.
श्रद्धांजलि अर्पण करते हम, करके उन वीरों का मान,
धार्मिक स्वतन्त्रता पाने को, किया जिन्होंने निज बलिदान |
परिवारों के सुख को त्यागा, युवक अनेकों वीरों ने,
कष्ट अनेकों सहन किये पर, धर्म न छोड़ा वीरों ने |
ऐसे सभी धर्मवीरों के, आगे शीष झुकाते हैं,
उनके गुण-कर्मों को हम, निज जीवन में अपनाते हैं |
अमर रहेगा नाम जगत् में, इन वीरों का निश्चय से,
उनका स्मरण बनायेगा फिर, वीर जाति के निश्चय से,
करें कृपा प्रभु आर्य जाति में, कोटि-कोटि हों ऐसे वीर,
देश धर्म हित खुशी -खुशी, जो प्राणों को अपने दें वीर |
जगत् पिता को साक्षी रखकर, यही प्रतिज्ञा करते हैं,
इन वीरों के चरण चिह्न पर, चलने का व्रत धरते हैं |
सर्वशक्तिमाय दे बल ऐसा, धीर-वीर सब आर्य बनें,
पर उपकार परायण निशदिन, शुभ गुणकारी आर्य बनें |
.
निजाम-हैदराबाद आर्य सत्याग्रह विजय दिवस की बधाई हो |

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment