The hearts of the people of Bhaarat desh is singing below song now when they have determined to vote for Narendra Modi.
वो सुबह अभी तो आयेगी (२)
इन काली सदियों के सर से अब रात का आंचल ढलकेगा
अब दुःख के बादल पिघलेंगे अब सुख का सागर छलकेगा
अब अम्बर झूम के नाचेगा अब धरती नगमे गायेगी
वो सुबह अभी तो आयेगी
जिस सुबह कि खातिर जुग जुग से हम सब मर मर कर जीते थे
जिस सुबह के अमृत कि बून्द में हम ज़हर के प्याले पीते थे
इन भूखे प्यासे रुहों पर अब तो करम फ़रमायेगी
वो सुबह अभी तो आयेगी
मानो कि अभी तेरे मेरे अरमानो कि किमत कुछ भि तो है
मिट्टि का भि है कुछ मोल और इन्सानो कि कीमत कुछ भि तो है
इन्सानो कि इज्जत अब झूठें सिक्कों में ना तोली जायेगी
वो सुबह अभी तो आयेगी