कांग्रेस ने कर लिया
Om B via googlegroups.com
कांग्रेस ने कर लिया, काम अपना चुपचाप.
लोकपाल बिल में घुसा, भ्रष्टाचारी-साँप.
काला धन पीला करो, सब मिलकर चुपचाप.
तीन माह बिल में छुपा, बिठा दिया है साँप.
सोना अब हो जायेगा, यार पचास हजार.
धन तेरस का आ रहा, कातिक में त्यौहार.
स्विस बैंक में जो जमा, सारा लिया निकाल.
अन्ना को संग्राम में इधर बनाकर ढाल.
– डॉ.’क्रान्त’ एम० एल० वर्मा