घायल माता भारतकी तसवीर
by Sri Hari Om Pawar
कोई कलाकरो के सरपर तलवारे लटकाता है
कोई वंदे मात्रम् के गान पर नाक चढाता है
कोई हिमालय ताजमहल का सौदा करने लगता है
कोई गंगा यमुना अपने घरमे भरने लगता है
कोई तिरंगे झन्डेको फाडे फूके आज़ादी है
कोई गांधीको भी गाली देनेका अपराधी है
कोई चाकू भोंक रहा है स्विधान के सीने में
कोई चुगली भेज रहा है मक्का और मदीना मे
… … (I could not figure the words -Skanda)
कोई भारत माताको गायन की गाळी दे जाता है
कोई अपनी संस्कृतिको आग लगाने लगता है
कोई बाबा रामदेव पर दाग लगाने लगता है
लेकिन सो गाली होते हि शिशुपाल कट जाते है
तुम भी गाली गिनते रहना जोड शिखाने आया हुं
घायल माता भारतकी तसवीर दिखाने आयाहुं