घायल माता भारतकी तसवीर


घायल माता भारतकी तसवीर

by Sri Hari Om Pawar

 

कोई कलाकरो के सरपर तलवारे लटकाता है

कोई वंदे मात्रम् के गान पर नाक चढाता है

 

कोई हिमालय ताजमहल का सौदा करने लगता है

कोई गंगा यमुना अपने घरमे भरने लगता है

 

कोई तिरंगे झन्डेको फाडे फूके आज़ादी है

कोई गांधीको भी गाली देनेका अपराधी है

 

कोई चाकू भोंक रहा है स्विधान के सीने में

कोई चुगली भेज रहा है मक्का और मदीना मे

… … (I could not figure the words -Skanda)

कोई भारत माताको गायन की गाळी दे जाता है

कोई अपनी संस्कृतिको आग लगाने लगता है

 

कोई बाबा रामदेव पर दाग लगाने लगता है

लेकिन सो गाली होते हि शिशुपाल कट जाते है

 

तुम भी गाली गिनते रहना जोड शिखाने आया हुं

घायल माता भारतकी तसवीर दिखाने आयाहुं

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment