मेरे भारतीय मुसलमान भाइयों


दिनांक १८-६-२०११

मेरे भारतीय मुसलमान  भाइयों ,
प्रणाम!

बाबा श्री रामदेव जी भारतमे – हिंदुस्तान में –  भ्रष्टाचार मिटाने का आन्दोलन कर रहे है,
और में देखता हु की मुसलमान अग्रणी लोग ये आन्दोलानमे बाबाजी को साथ दे रहे है.

जब भारतीयों का  अंगरेजो से आज़ादी का आन्दोलन १९४७ पहले चल रहा था  तब भी हुन्दुस्तानके मुसल्मानोने उसमे साथ दिया था. परन्तु जब आज़ादी मिली तब मुसलमान हुन्दुओके दुश्मन बने, और देश का कटवारा किया, और पाकिस्तान का जन्म हुवा. बहुमति हुन्दुओ के विरुद्ध गाँधी मुसलमानों का पक्ष लेते रहे, फिर भी मुसलमानों ने उनका माना नहीं और देशको कटवाया,
और सरहद पर एक दुश्मन देशको बनाया.

तो मुसंमानो के ये सहकार से देशको बहुत नुकसान हुवा.

इस  बार जब हुन्दुस्तान के लघुमति मुसलमान बहुमति हिन्दुओको – बाबा रामदेवजी के आन्दोलन को – साथ दे रहे है, तो में आपसे और भगवन से प्रार्थना करता हु की जब आन्दोलन  सफल होवे तब कोई झगडा शुरू न करना.

ये भ्रष्टाचार मिटने का आन्दोलन सदाचार फैलाने का आन्दोलन है. आतंकवाद भी एक भ्रष्टाचार है. सारी दुनियाने १४०० साल से देखा है, और खास कर के ९/११ घटने बाद देखा है की ज्यादातर सब आतंक  मुसलमानों से आता है.  और हुन्दुस्तान में जो कोमी दंगे हुवे हेई वे सब मुसलमानों ने ही शुरू किये है.

तो ये  हुन्द्स्तान के हन्दू – मुसलमान का झगडा कायम के लिए मिटाने  का जो रास्ता है वो में कहता हु. जब हिंदुस्तान के सब मुसलमान इस्लाम धर्मं छोड़ दे तो हुन्दुस्तान में परम शान्ति आ सकती है. हिन्दुस्तानके    मुसलमानों को इस्लाम किसलिए छोड़ने की जरुरत है वो कहता हु – किस कारणों से इस्लाम छोड़ना चाहिए वो कहता हु :

  1. हिंदुस्तान हजारो सालो से हिन्दुओ  का देश है. इस्लाम धर्म वहा हैदा नहीं हुवा  है. इस्लाम रेगिस्तान में पैदा हुवा है. हन्दू धर्म – सनातन धर्म – वेदोका धर्मं हिंदुस्तान में पैदा हुवा है.
  2. हिन्दुस्तानमे इस्लाम को किसीने बुलाया नहीं है. इस्लाम वहां जबरदस्ती घुसा हुवा है. १००० सालो से इस्लामी आक्रामको ने हिन्दुओ का और उनके मंदिरोका बहुत नाश किया है, ये सब इतिहास बताता है. जो बिना बुलाये घुसे  उसको देशमे रहने का कोई हक़ नहीं होता है. इसलिए इस्लाम धर्म को हुन्दुस्तान में रहनेका  कोई हक़ नहीं है.
  3. कुछ सदियों पहले आप सब मुसल्मानोके  पूर्वज हिन्दू थे जिनको  तलवारके जोर से जबरदस्ती मुस्लमान बनाया गया था. अपनी जान बचाने के लिए वो मुसलमान बने. इस्लामी आतंक का वो शिकार बने. तो आप अपने हिन्दू पूर्वजो  को स्वर्गमे  शांति देनेके लिए इस्लाम छोड़ दो. इस्लाम छोड़ कर आप भारतमे जन्मे कोई भी धर्म ले सकता है, अथवा नास्तिक भी रह शकते है. पर ख्रिस्ती नहीं  बनना क्यों की वो धर्म हुन्दुस्तान की पैदाश नहीं है.
  4. इस्लाम धर्म कुरान से और हडिथ से आता है. इस्लाम लोकतंत्र स्वर्राज से विरुद्ध है. भारतमे लोक तंत्र स्वराज -Democracy – है. इस लिए कोई  भी स्वराज लोकतंत्र वाले  देश में इस्लाम को रहने का कोई हक़ नहीं देना चाहिए.
  5. कुरान बताती है की इस्लाम धर्मं सहिष्णु नहीं है. कुरान कहती है की काफिरों को तलवार बताकर  मुस्लमान करो, और वो यदि इस्लाम का इनकार करे तो उनको मार डालो. इसी ही  कारणसे मुसलमान  लोग जिहाद करते है. इसी कारणसे देशको काटा गया है. हिन्दुओ की गीता कहती है की किसीको भी जबरदस्ती हिन्दू न बनाए. जो हिन्दू धर्म के बारेमे प्रेमसे जानना चाहता हे, केवल उनको ही धर्म के बारेमे  कहे.

बस तो ये बात सोचो और समजो . आप हुन्द्स्तान में पैदा हुवे  है, आप हिन्दुकी संतान है, इस्लाम हिंदुस्तान की पैदाश नहीं है, इस्लाम सब धर्मो  का दुश्मन है. इस्लाम छोड़ दो.
हिन्दू बनो या न बनो, कोई बात नहीं  है, परन्तु ये ज़हरीला घुसाहुवा इस्लाम छोड़ दो.
हिंदुस्तान में बहुत शांति आएगी.
जय भारत!
जय श्री कृष्ण !
-सुरेश व्यास

Unknown's avatar

Author: Vyasji

I am a senior retired engineer in USA with a couple of masters degrees. Born and raised in the Vedic family tradition in Bhaarat. Thanks to the Vedic gurus and Sri Krishna, I am a humble Vedic preacher, and when necessary I serve as a Purohit for Vedic dharma ceremonies.

Leave a comment